आवास आवंटन के बाद किश्त नहीं जमा कर रहे हितग्राही, 1800 लोगों पर नौ करोड़ रुपए बकाया

आवास आवंटन के बाद किश्त नहीं जमा कर रहे हितग्राही, 1800 लोगों पर नौ करोड़ रुपए बकाया

अनमोल संदेश, भोपाल  

जेएनएनयूआरएम (जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन) के तहत नगर निगम द्वारा शहरी गरीबों के लिए आधा दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर पक्के आवास बनाए गए थे। करीब 10 वर्ष पहले इनका आवंटन भी कर दिया गया। लेकिन मकान आवंटित कराने के बाद हितग्राही किश्त की बकाया राशि देना भूल गए। अब इसे वसूलने के लिए निगम के अधिकारी 1800 हितग्राहियों को नोटिस भेज रहे हैं। अब तक ऐसे 1200 बकायादारों को नोटिस भेजा जा चुका है। बता दें कि केंद्र में यूपीए सरकार ने शहरी गरीबों को पक्के आवास देने के लिए शहर के अर्जुन नगर फेस वन और टू, मद्रासी बस्ती, राहुल नगर सहित आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पक्के आवास बनाए। 

इन स्थानों पर पहले स्लम एरिया था और झुग्गियों की भरमार थी। बाद में निगम ने इन स्थानों पर मल्टी बनाकर लोगों को विस्थापित किया। इसके लिए नगर निगम द्वारा एक लाख बीस हजार में से महज 12-20 हजार की राशि जमा करने को कहा गया। इसके बाद हितग्राहियों को आवास का आवंटित किया गया। लेकिन अधिकांश हितग्राहियों ने पैसा जमा नहीं किया। नतीजा निगम इस योजना में हितग्राहियों को बैंक से लोन दिलाने में ग्यारंटर के तौर पर शामिल है। इसकी वजह से बैंकों का बकाया पैसा वापस करने के लिए यह नोटिस जारी किए गए है।

इनका कहना

नगर निगम द्वारा जेएनएनयूआरएम योजना के बकायादारों से वसूली के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। अभी तक कई लोगों को नोटिस दिया गया है। बचे हुए लोगों को जल्द ही नोटिस देकर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

Files