'विद्यालय जीवन के संस्कार आने वाले जीवन को सम्मानीय बनाएंगे

Apr 29, 2024 - 11:19
 0  1
'विद्यालय जीवन के संस्कार आने वाले जीवन को सम्मानीय बनाएंगे

अनमोल संदेश, संतनगर

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट्स का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह 'एण्डलेस ईकोसÓ का आयोजन किया गया। संस्था के प्रमुख सिद्धभाऊ ने उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। भाऊजी ने कहा, सकारात्मक विचार शक्ति, संस्कारों के प्रति आस्था रखना आपके आने वाले जीवन को सम्माननीय बनाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने विचारों के प्रति सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि यही हमारे व्यवहार में परिलक्षित होते हैं। 

    भाऊजी ने कहा, यदि आपको निखरना है तो मोबाइल, सोशल मीडिया के अधिकतम प्रयोग से बचें। अहंकार की भावना को दरकिनार रखते हुए सभी के साथ विनम्रता का व्यवहार रखें। अपने माता-पिता एवं गुरुओं की आज्ञा में रहें, उनके लिए सदा कृतज्ञ रहते हुए उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का सच्चा प्रयास करें।

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में विदाई एवं आशीर्वाद समारोह

विदाई नव परिवर्तन

संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि विद्यालय से विद्यार्थियों की यह विदाई नवजीवन, नव निर्माण व नव परिवर्तन का नाम है। उन्होंने कहा कि संस्कार रहित जीवन अर्थहीन होता है। अत: संस्कार व विनम्रता के साथ अच्छा इंसान बनें यही छात्र जीवन का 

प्रथम दायित्व है।

विद्यालय का ध्वज सौंपा

संस्था के अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने कहा कि विदाई समारोह वास्तव में विदाई नहीं है, क्योंकि छात्र विद्यालय से भौतिक रूप से अवश्य दूर जाता है, लेकिन छात्र के जीवन से विद्यालय कभी नहीं जाता है। विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने भी विचार रखे।  12वीं के स्कूल कैप्टन अमर सोनी, आदित्य जैन व शाश्वत जैन ने अपने विद्यालय जीवन के अनुभवों को सांझा किया। कैप्टन ने प्राचार्य को विद्यालय का ध्वज हस्तांतरित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

कक्षा 11वीं के विद्यार्थी गौरव रूपानी, कुनाल रामनानी, अंशुल सतलानी, समीर सिद्दिकी, नमन कल्याणे द्वारा अपने सीनियर्स को विदाई दी। इस अवसर पर एकल व सामूहिक गायन, नृत्य 

की प्रस्तुति दी गई।

मिस्टर का मिला सम्मान 

विद्यालय द्वारा मिस्टर एमजीपीएस अमर सोनी, मिस्टर इंटेलिजेंट अनमोल शर्मा, मिस्टर स्टूडियस पकंज नरसिंघानी, मिस्टर सिंसियर करन पारदासानी, मिस्टर डीसेंट शाश्वत जैन, मिस्टर स्पोर्टस मैन मुकुंद वलेचा, मिस्टर रिस्पॉसिंबल वंश मूलानी, मिस्टर साइंटिस्ट वैभव अमुलानी, मिस्टर इंटरप्रीन्योर विकास शामनानी, मिस्टर इंटरटेनर आर्यन सिंह, मि. आर्टिस्ट भगत टेवानी, मि. पोलाइट आयुष मालवीय, मिस्टर अर्लिबर्ड कृष्नम अग्रवाल, विकास शामनानी, मिस्टर रेगुलर सुमित चांदवानी, निखिल केसवानी, मिस्टर म्यूजिशियन आदित्य खन्ना, मिस्टर एलोकेंट आदित्य जैन, मिस्टर कूल सारांश गुप्ता, मिस्टर फोटोग्राफर सिद्धांत चौहान, मि. टेक्नो सेवी दिव्यांश विधानी, मिस्टर मैथेमेटिशियन समीर सतानी, मिस्टर डेलिजेंट मयंक मेहरचंदानी, मिस्टर कर्टियस संकल्प जैन, मिस्टर स्मार्ट ईशान नेमा, मिस्टर ईव आयुष्मान सिंह को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी विद्यालय ट्रॉफी भेंट की गई।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow