17 मई से 12 जून तक डायवर्ट रहेगा रास्ता, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक रूट वन-वे

अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के के चलते 17 मई से 12 जून तक नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक रूट को वन वे कर दिया गया है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दरअसल गणेश मंदिर के सामने मेट्रो के पिलर क्रमांक 67 से पिलर क्रमांक 68 पर 25 मीटर स्पेन मे बॉक्स सेगमेंट चढ़ाने का कार्य किया जाना है। जानकारी के मुताबिक गणेश मंदिर के सामने निर्माण कार्य के दौरान नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक आने वाली एक तरफ के मार्ग को बंद किया जाएगा।
इस प्रकार रहेगी यातायात की व्यवस्था
नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक एक तरफ का मार्ग आवागमन के लिए पूर्णत: बंद रहेगा।
रानी कमलापति स्टेशन आने व जाने वाले वाहन पूर्व की भांति आवागमन कर सकेंगे।
वैकल्पिक मार्ग
रानी कमलापति स्टेशन से गणेश मंदिर की ओर जाने वाले वाहन जीजी फ्लाई ओव्हर के नीचे (नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा) होकर दूसरे तरफ के मार्ग का उपयोग कर रानी कमलापति से गणेश मंदिर की ओर जा सकेंगे। गणेश मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन गणेश मंदिर के पीछे वाले मार्ग एससी गोधा एडवोकेट रोड़ का उपयोग कर जा सकेंगे। आम जनता से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।