BJP Office Electricity : बीजेपी ने नहीं भरा बिजली बिल, बैठक के बीच कट गया कनेक्शन
भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यालय में उस समय बैठक में मौजूद नेता हक्का बक्का रह गए जब अचानक बिजली चली और पता चला की बिजली विभाग ने बीजेपी दफ्तर की बिजली काट दी है। मामला शहडोल जिले से सामने आया है। शहडोल बीजेपी ने बीते कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं किया था।

BJP Office Electricity : भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यालय में उस समय बैठक में मौजूद नेता हक्का बक्का रह गए जब अचानक बिजली चली और पता चला की बिजली विभाग ने बीजेपी दफ्तर की बिजली काट दी है। मामला शहडोल जिले से सामने आया है। शहडोल बीजेपी ने बीते कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं किया था।
बिजली विभाग ने काटी बिजली
जानकारी के अनुसार शहडोल भाजपा कार्यालय में बीजेपी की एक बैठक बुलाई थी। उसी दौरान बिजली विभाग ने बिल नहीं भरने को लेकर कार्यालय की बिजली काट दी। बिजली कट जाने के चलते बैठक नही हो सकी। जब मीडिया ने मामले में नेताओं से बात की तो स्थानीय नेता यहां वहां बंगले झंकते नजर आए।
59 हजार है बकाया बिल
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीजेपी कार्यालय ने बीते कई महीनों से बिल जमा नहीं किया है। कार्यालय का 59 हजार से अधिक का बिल बकाया है। इसी कारण बीजेपी कार्यालय के बिजली काटी गई है। बताया जा रहा है कि कार्यालय में बिजली मीटर ऑटोमेटिक लगा हुआ है। बिल जमा नहीं करने पर अपने आप ही बिजली कनेक्शन कट जाता है।
बिजली कट, कार्यकर्ता परेशान
शहडोल के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाने लगी है। जिसके चलते गर्मी का अहसास होने लगा है। बीजेपी कार्यालय की बिजली कट जाने से गर्मी में कार्यकर्ता और नेता दफ्तर में बैठ नहीं कर पा रहे है। भाजपा कार्यकर्ताओं के गर्मी में बैठके करनी पड़ रही है। बीजेपी के एक नेता का दबी जुबान में कहना है कि जिला बीजेपी में गुटबाजी के चलते कार्यकर्ताओं को ये सब झेलना पड़ रहा है। बिजली कट जाने से महत्वपूर्ण बैठकें नहीं हो पा रही हैं।