शर्मा ने किया जनसंपर्क, भाजपा के गढ़ संतनगर में मोदी के लिए मांगा समर्थन

अनमोल संदेश, संतनगर
लोकसभा चुनाव के लिए हुजूर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा का जनसंपर्क जारी है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने शनिवार को गांधीनगर में तीसरी बार मोदी सरकार का आग्रह करते हुए समर्थन मांगा। इस दौरान वे विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ संतनगर में भी जनता के बीच पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की।
गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा में गांधीनगर और संतनगर के मतदाता लंबे समय भाजपा के साथ रहे हैं। यहां से सांसद और विधायक के लिए कभी भी कांग्रेस अपना नुमाइंदा नहीं जिता पाई है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से बीजेपी के रामेश्वर शर्मा ने जीत दर्ज कराई थी। महापौर कार्यकाल में संतनगर में आलोक शर्मा की सक्रियता रही थी। प्रत्याशी चयन के बाद वह कुटिया आकर आशीर्वाद ले चुके हैं। संतनगर में जनसंपर्क की शुरूआत वार्ड तीन भौंरी से की। कालिका चौराहे पर पहुंचने पर शर्मा का स्वागत किया गया। इसके बाद आरा मशीन रोड, इंदिरा नगर, संजय नगर साधु वासवानी कॉलेज, हिरदाराम हॉल वन ट्री हिल्स, प्रेमचंदानी मार्ग, पुलिस चौकी, संस्कार स्कूल के पास से बोरबंद पार्क के गेट के पास से गुजरते हुए डॉक्टर कृष्णानी हॉस्पिटल इलाके में जनसंपर्क किया।
मेन रोड पर जनसंपर्क खत्म हुआ।
Files
What's Your Reaction?






