झुग्गीवासियों ने कवर्ड कैंपस का गेट तोड़ा

झुग्गीवासियों ने कवर्ड कैंपस का गेट तोड़ा

अनमोल संदेश, भोपाल

राजधानी के मालीखेडी स्थित सरकारी कॉलोनी के कवर्ड कैम्पस में करीब डेढ़ सौ लोग घुस गए और 2 गेट तोड़ दिए। उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले लोगों से अभद्रता भी की। रहवासियों का आरोप है कि जब गेट तोड़े  गए, तब क्षेत्र के पार्षद भी मौजूद थे। इस मामले में नगर निगम और रहवासियों ने छोला थाने में शिकायती आवेदन दिए हैं। निगम द्वारा रास्ता बंद करने को लेकर झुग्गी में रहने वाले लोगों ने भी थाने में आवेदन दिया है।

वार्ड-72 स्थित मालीखेडी में नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिंग्लेक्स और फ्लैट बना रहा है। कुछ लोगों को पजेशन भी मिल चुका है। गुरुवार दोपहर में इसी कैम्पस में झुग्गी में रहने वाले लोग घुस गए। उनका कहना था कि कैम्पस के अंदर से उन्हें रास्ता दिया जाए। दूसरी ओर, यहां रहने वालों का कहना था कि निगम ने उन्हें कवर्ड कैम्पस में मकान दिए हैं। इसलिए रास्ता बंद हो। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति भी बन गई। झुग्गी में रहने वाले लोग कॉलोनी के 2 गेट तोड़कर अंदर पहुंच गए। उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले लोगों से अभद्रता भी की। इस मामले में मालीखेड़ी में करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान पार्षद विकास पटेल भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि और झुग्गी में रहने वाले लोगों पर जबर्दस्ती घुसने और अभद्रता करने के आरोप लगाए। 

सब इंजीनियर अजय सिंह सोलंकी ने बताया कि मालीखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट कवर्ड कैम्पस में है। गुरुवार को एलआईजी परिसर में करीब डेढ़ सौ लोग आ गए। सभी कैम्पस के पीछे झुग्गी में रहते हैं। उन्हें अलग से रास्ता दिया गया है। वहीं, कैम्पस के अंदर प्रवेश के दो गेट मंगलवार को बंद किए गए थे। गेट तोडऩे  और अभद्रता करने के संबंध में छोला थाने में शिकायत की है। 

Files