कक्षा 5वीं, 8वीं की पुन: परीक्षा के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट फेल, कॉपी फिर से चेक कराए

कक्षा 5वीं, 8वीं की पुन: परीक्षा के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट फेल, कॉपी फिर से चेक कराए

अनमोल संदेश, भोपाल

पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में जो विद्यार्थी फेल हुए हैं वे अपनी कॉपियां दोबारा चेक करा सकते हैं। इसके संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने निर्देश जारी किए है। विद्यार्थियों को इसके लिए आवेदन करना होगा। प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। प्रदेश से 23 लाख विद्यार्थी पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोजन बोर्ड पैटर्न पर कराया गया था। परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल को जारी हुए। दोनों कक्षाओं में प्रदेश से करीब ढाई लाख विद्यार्थी फेल हो गए थे। इन्हें अंकों की बजाय ग्रेड दिया गया था। इन फेल विद्यार्थियों को पास होने का मौका दिया गया है।ं

छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा

इसके लिए इनकी दोबारा परीक्षा कराई जानी है। इसके साथ ही विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच दोबारा करा सकेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी आदेश के तहत 13 मई तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिन स्टूडेंट की कॉपियों की जांच फिर से होनी है उनकी लिस्ट स्कूल स्तर पर बनेगी। आवेदन ऑनलाइन होंगे। इस प्रक्रिया में गलती होने पर जिला परियोजना समन्वयक और डाइट प्राचार्य जिमेदार होंगे।

ये रही स्थिति

द्व 8वीं और 8वीं में कुल विद्यार्थी: 23 लाख

द्व फेल होने वालों की संख्या: 2.5 लाख

द्व परीक्षा परिणाम: 23 अप्रेल को

द्व अब फिर से परीक्षा: 3 जून से

तीन जून से शुरू होकर 8 जून तक होगी दोबारा परीक्षा 

दोबारा कॉपियों की जांच के साथ ही इन विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा भी कराई जा रही है। यह 3 जून से शुरू होकर 8 जून तक चलेगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे तक होगी। इसकी तैयारी के लिए शिक्षकों को जिमेदारी दी गई है। जो परीक्षा हो चुकी है उसके प्रश्नों को हल कर छात्र को बता रहे हैं। ये बता रहे हैं किस तरह से उत्तर लिखा जाता है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराज राजू एस ने दोबारा कॉपियों की जांच के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन रहेगा। आवेदन करने से लेकर अंकों में सुधार होने तक की प्रक्रिया पेपर लेस रहेगी।


Files