आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन करें

Mar 19, 2024 - 15:34
 0  1
आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन करें

अनमोल संदेश, पांढुर्ना

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा और एस पी राजेश त्रिपाठी ने रविवार की दोपहर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें मुख्य रूप से आदर्श आचार संहिता के पालन करने और चुनाव आयोग के अन्य निर्देशों पर कड़ाई से अमल कराने के दिशा निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व विभाग,जनपद पंचायत,नगर पालिका एवं अन्य ऐसे सभी विभागों के अधिकारी जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में लगी है उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया । जिसके तहत बताया गया कि अब धारा 144 प्रभावशील हो गई है ।सभी शस्त्र लाइसेंस धारी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त हो गए है। जिले की महाराष्ट्र सीमा पर आठ चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।यहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग , वाहनों में शराब ,कैश आदि गैरकानूनी तरह से हो रहे परिवहन की चेकिंग आदि चेकिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए । राजनीतिक प्रचार प्रसार की सामग्री हटाने के लिए कहा गया।  सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह चेकपोस्ट एवं अन्य ऐसे चुनावी ड्यूटी पर समय के पहले उपस्थित रहे सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित कर दिए गए हैं ।एस एस टी बैरियर पर प्रभावी संचालन के निर्देश दिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई ।बैठक में रैली सभा एवं अन्य राजनीतिक आयोजनों की अनुमति जारी करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए ।बैठक में  एडिसनल एसपी दोनों तहसीलों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस , तहसीलदार  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow