बाइक सवार 60 वर्षीय आरोपित को मौके से किया गिरफ्तार पुलिस ने बढैय़ा स्कूल के पास तीन लाख का गांजा पकड़ा

अनमोल संदेश, मऊगंज
हनुमना पुलिस ने बढ़ैया स्कूल के पास एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका। पुलिस को देखकर वह घबरा गया। घबराने के कारण पुलिस को संदेह हुआ। जब घेराबंदी करते उसे दबोच लिया। उसके पास से 32 किलो 30 ग्राम प्रतिबंधित गांजा जब्त किया है। गांजे की कीमत करीब तीन लाख 20 हजार रुपये बताई जाती है। हनुमना थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, बाइक में सवार होकर आरोपित बढैय़ा स्कूल के समीप गांजा की खेप लेकर आने वाला है। पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी कर दी और एक आरोपित रामबली पटेल पुत्र मौनी पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम दुबगवा थाना हनुमना की तलाशी ली गई।
भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा पुलिस के हाथ लग गया
तलाशी के दौरान काले रंग के बोरे में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा पुलिस के हाथ लग गया। हनुमना पुलिस ने तौल कराई तो 32 किलो 30 ग्राम वजन का गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 20 हजार आंकी गई है। वहीं एक आरोपित मौके से भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित से प्रतिबंधित गंज के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
Files
What's Your Reaction?






