बोर्ड एग्जाम; हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी द्वितीय परीक्षा कार्यक्रम घोषित:फेल हुए विद्यार्थियों को एक और मौका, 21 मई तक भर सकेंगे फॉर्म
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को सफल होने का एक मौका और दिया जा रहा है। मंडल ने दोनों कक्षाओं की दूसरी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थी 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक दूसरी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए 21 मई तक परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं। उन्हें www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर फार्म भरना होगा। मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों का साल खराब न हो, इस उद्देश्य से मंडल ने इसी साल से दूसरी परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक डिजिटाइज्ड परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। इसमें वे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, मुख्य परीक्षा में जिनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है: मंडल ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण कराने को कहा है। अधिकारियों ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए mponline.gov.in पोर्टल विजिट करें या अपने स्कूल से संपर्क करें। यह अवसर न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में बनाए रखने के लिए एक व्यवहारिक पहल भी है। MP 12वीं बोर्ड रिजल्ट- 74.48% स्टूडेंट पास मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं की परीक्षा का परिणाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 6 मई को जारी किया था। इस बार 7 लाख 6 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 74.48% पास हुए। मैहर की प्रियल द्विवेदी ने मैथ्स-साइंस में 500 में से 492 नंबर हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। प्रियल कन्या शासकीय उमावि अमरपाटन की स्टूडेंट हैं। प्रियल द्विवेदी सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा- रेगुलर स्कूल जाएं, मन लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलती है। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?






