दमोह में कपड़ा व्यापारी को चाकू मारा:शराब के लिए पैसे मांगने आया था आरोपी, मना करने पर किया हमला; रुपए भी लूटे
दमोह के टोपी लाइन कपड़ा बाजार में मंगलवार सुबह 11 बजे एक व्यापारी पर चाकू से हमला हुआ। सामने की दुकान का कर्मचारी शराब पीने के लिए पैसे मांगने आया था। मना करने पर उसने व्यापारी पर चाकू से वार कर दिया। घायल व्यापारी विकास सिंधी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विकास के मुताबिक, जैन कपड़े वालों की दुकान में काम करने वाला प्रशांत सोनी अपने एक साथी के साथ आया था। शराब पीने के लिए रुपए मांगे। मना करने पर उसने चाकू मार दिया। साथ ही गल्ले में रखे 700 रुपए भी ले गया। विकास ने बताया कि उनका प्रशांत से कोई विवाद नहीं था। एक दिन पहले ही दोनों ने साथ बैठकर चिप्स खाए थे। दुकान संचालक जैन ने कहा कि प्रशांत उनकी दुकान में काम करता है। विवाद किस बात पर हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। टीआई मनीष कुमार ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

What's Your Reaction?






