6 घंटे कॉम्बिंग गश्त, आधी रात 1015 फरार बदमाश गिरफ्तार

Mar 24, 2024 - 15:34
 0  1
6 घंटे कॉम्बिंग गश्त, आधी रात 1015 फरार बदमाश गिरफ्तार

अनमोल संदेश, भोपाल 

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से हो सकें इसके लिए राजधानी की पुलिस ने बीती रात करीब 7 घंटे  कॉम्बिंग गश्त की , जिसमें 1015 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। यह राजधानी पुलिस की तेरहवीं कॉम्बिंग गश्त है। इस दौरान पुलिस द्वारा  फरार अपराधियों तथा वारंटियों की धरपकड़ की जाती है। बीती रात की गई कॉम्बिंग गश्त में 526 स्थाई एवं 346 गिरफ्तारी वारंटी, 107 जमानतीय वारंटी एवं 35 अन्य कार्यवाही समेत कुल 1015 फरार बदमाशों को किया गिरफ्तार किया गया है।  इस दौरान गुण्डा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।  तामील कराये गये वारंटो मे हत्या , बलात्कार , लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड समेत अनेक गम्भीर व इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं। गश्त रात 11 बजे शुरु की गई थी जो सुबह 5 बजे तक चली। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow