25 मई से 2 जून तक रहेगा नौतपा

अनमोल संदेश, भोपाल
सीजन में सबसे ज्यादा तपने वाला नौतपा हर साल की तरह इस बार भी 25 मई से 2 जून तक रहेगा। इस बार नौतपा में गर्मी के साथ बादल-बारिश का मौसम भी रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अप्रैल में जिस तरह बादल-बारिश का मौसम है, यह प्री मानसून गतिविधि नौतपा में भी जारी रह सकती है। हमारे यहां धार्मिक मान्यताओं और परंपरागत रूप से यह अवधि नौतपा की मानी जाती है। मौसम विज्ञान में इसका उल्लेख नहीं है।
मौसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 25 मई से 2 जून के बीच कुछ मौसमी सिस्टम सक्रिय रहेंगे। यह सिस्टम प्री मानसून बारिश कराएंगे। बीच में दो या तीन दिन तेज गर्मी पड़ सकती है। इस दौरान दिन का तापमान 43- 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।
Files
What's Your Reaction?






