लोकसभा चुनाव को लेकर हुजूर में तैयारियां तेज, विधायक रामेश्वर शर्मा ने बूथ स्तरीय बैठकें कर दिए निर्देश कार्यकर्ताओं को मोदी बनकर मैदान में उतरना होगा : शर्मा

Apr 27, 2024 - 13:13
 0  1
लोकसभा चुनाव को लेकर हुजूर में तैयारियां तेज, विधायक रामेश्वर शर्मा ने बूथ स्तरीय बैठकें कर दिए निर्देश कार्यकर्ताओं को मोदी बनकर मैदान में उतरना होगा : शर्मा

अनमोल संदेश, कोलार

लोकसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते हुए प्रदेश भर में चुनावी कैंपेन गति पकड़ता जा रहा है। भोपाल की हुजूर विधानसभा में भी लोकसभा चुनाव को लेकर कैंपेनिंग तेज हो गई है। विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार क्षेत्र में मंडल, शक्ति केन्द्र और बूथ स्थर की बैठकें कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहे हैं। 

    उन्होंने हुजूर विधानसभा के नीलबड़, रातीबड़, सिकंदराबाद, खजूरी, टीलाखेड़ी, फंदा आदि स्थानों पर विभिन्न बूथों की एक के बाद एक मैराथन बैठकें कर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। गौरतलब है कि भोपाल से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा 27 अप्रैल को हुजूर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क को लेकर रूट प्लानिंग एवं अन्य व्यवस्था वितरण को लेकर भी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। उन्होंने हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क बढ़ाने के साथ, हर मतदाता तक मतदाता पर्ची वितरण और बूथ स्तरीय बैठकें करने की बात कही।

यह अवसर हाथ से नहीं जाने देना है...

नीलबड़ में बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि ये स्वर्णिम अवसर उपस्थित हुआ है जब हम 2024 में मतदान कर एक ऐसे नेता को प्रधानमंत्री के रूप में पुन: देश की बागडोर देंगे जो 2047 में भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखता है। इसलिए यह अवसर हाथ से जाने नहीं पाए। हम सब धरातल पर उतरकर कमर कसके मेहनत करें, घर-घर जनसंपर्क बढ़ाएं, लोगों को जागरूक करें, बूथ बूथ पर बैठकें आयोजित कर व्यवस्था प्रमुख नियुक्त करें। हमें यह संकल्प लेना है कि हुजूर विधानसभा से भोपाल लोकसभा के चुनाव में भाजपा की सबसे बड़ी जीत दर्ज हो। इसलिए हर एक कार्यकर्ता को नरेन्द्र मोदी बनकर मैदान में उतरना होगा। यदि हम घर घर मतदाता पर्ची पहुंचाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए निकाल पाए तो हुजूर मोदी जी की जीत में भोपाल से सबसे बड़ी सहभागिता करेगा।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow