हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश कवर्ड कॉलोनी में चोरों का धावा जेवरात और केश ले उड़े बदमाश

अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल के बंगरसिया में स्थित कवर्ड कैंपस कॉलोनी कैपिटल ग्रीन के एक मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। बदमाश यहां से सोने चांदी के जेवरात, दस हजार की नकदी लेकर चंपत हो गए। आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिले है। बदमाश नकाब पहने हुए हैं और शर्टलेस थे। हुलिए के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक सुदर्शन पांडे (62) सीआरपीएफ से रिटायर्ड हवालदार हैं। फिलहाल वह कैपिटल ग्रीन कॉलोनी में किराए से रहते हैं। 23 अप्रैल 2024 को परिवार के साथ रीवा में रहने वाले रिश्तेदार के घर गए थे। 10 मई 2024 को वह घर लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा था। अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। बैडरुम की अलमारी का लॉक खुला था और उसमें रखा एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की तीन अंगूठी, एक सेट कान की बालियां सहित दस हजार रुपए कैश गायब थे।
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करने पर 7 मई 2024 को रात 3 बजे दो अज्ञात बदमाश घर में प्रवेश करते दिखाई दिए हैं। दोनों वारदात के बाद इसी रास्ते से फरार हो गए। फुटेज फरियादी की ओर से पुलिस को सौंप दिए गए हैं। हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सुदर्शन पांडे के मुताबिक मकान के पड़ोस में ही उनका दूसरा मकान है। जो फिलहाल खाली है। चोरों ने इस मकान में भी चोरी करने का प्रयास किया है। इस घर के मेन गेट के ताले को तोड़ा गया। पूरे घर की बारीकी से तलाशी ली गई। हालांकि कुछ हाथ नहीं लगने पर बदमाश खाली हाथ ही लौट गए।
Files
What's Your Reaction?






