घर के बाहर खड़ी बाइक में लगाई गई आग, आरोपियों की तलाश मेंं जुटी पुलिस

इंदौर : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की कोहिनूर कॉलोनी में देर रात बेकरी संचालित करने वाले के किरायेदार की दो बाइक में आग लगा दी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा आजाद नगर थाने में की है ।
दरअसल पूरी घटना इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के कोहिनूर कॉलोनी की है जहां शनिवार रात तीन बजे फरियादी द्वारा देखा गया कि उनकी बाइक में से धूआ निकलता हुआ दिखा उसके बाद दोनों बाइक धू धू करते हुए जलने लगी । वही फरियादी द्वारा आजाद नगर पुलिस को शिकायत करने के बाद पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बाइक में आग की सही वजह पता चल सके आग किसी ने लगाई है या किसी कारण बाइक में आग लग है इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।