लोकसभा चुनाव: प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक होगा मतदान, तैयारियां पूरी, अब मतदाताओं के हाथों में उम्मीदवारों की कमान

Apr 26, 2024 - 11:26
 0  1
लोकसभा चुनाव: प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक होगा मतदान, तैयारियां पूरी, अब मतदाताओं के हाथों में उम्मीदवारों की कमान

अनमोल संदेश,नरसिंहपुर

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान से पूर्व प्रात: 5:30 बजे सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल किया जाएगा। मतदान के लिए जिले के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा क्षेत्रों के बूथ के लिए सामग्री का वितरण 25 अप्रैल को कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर से प्रात: 7 बजे से किया जाएगा। जिले में 45 पिंक बूथ और कुल 710 मतदान केन्द्र लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए जिले में कुल 710 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 45 पिंक बूथ और 2 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर में 15 पिंक बूथ समेत 258 मतदान, 120- तेंदूखेड़ा में 15 पिंक बूथ सहित 222 मतदान केन्द्र और 121- गाडरवारा में 15 पिंक बूथ, 2 सहायक मतदान केन्द्र समेत 230 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसके अलावा जिले में 8 शेडो एरिया मतदान केन्द्र हैं, जिसमें विधानसभा नरसिंहपुर में 3, तेंदूखेड़ा में 3 व गाडरवारा में 2 शेडो एरिया मतदान केन्द्र हैं। इनमें नरसिंहपुर के 128 मतदान केन्द्रों में, तेंदूखेड़ा के 139 मतदान केन्द्रों और गाडरवारा के 142 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग होगी।

तीन विधानसभा में कुल 6 लाख 39 हजार 875 मतदाता 

जिले की तीन विधानसभा में कुल 6 लाख 39 हजार 875 मतदाता, जिनमें 3 लाख 30 हजार 111 पुरूष, 3 लाख 9 हजार 753 महिला एवं 11 अन्य मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर में एक लाख 19 हजार 544 पुरूष, एक लाख 14 हजार 452 महिला व 5 अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 34 हजार एक मतदाता, विधानसभा क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा में 98 हजार 592 पुरूष, 91 हजार 878 महिला व 2 अन्य मतदाता समेत कुल एक लाख 90 हजार 472 मतदाता और विधानसभा क्षेत्र 121- गाडरवारा में एक लाख 11 हजार 975 पुरूष, एक लाख 3 हजार 423 महिला व 4 अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 15 हजार 402 मतदाता हैं। 

क्रिटिकल मतदान केंद्र

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होशंगाबाद के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 119-नरसिंहपुर अंतर्गत 12 शहरी 43 ग्रामीण सहित कुल 55 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार 120 -तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 2 शहरी तथा 61 ग्रामीण सहित कुल 63 केंद्र और 121-गाडरवारा के अंतर्गत 16 शहरी 50 ग्रामीण सहित कुल 66 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रत्येक वाहन में जीपीएस, वाहन किए गए अधिग्रहित लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस दल भी तैनात रहेगा। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow