आध्यात्मिक शक्ति, नारी उत्थान एवं समाज कल्याण की विशेष अवधारणा पर आधारित है फिल्म ब्रह्मा बाबा के जीवन पर बनी 'द लाइट की स्क्रीनिंग

Apr 29, 2024 - 11:16
 0  1
आध्यात्मिक शक्ति, नारी उत्थान एवं समाज कल्याण की विशेष अवधारणा पर आधारित है फिल्म  ब्रह्मा बाबा के जीवन पर बनी 'द लाइट की स्क्रीनिंग

अनमोल संदेश, भोपाल

ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास पर आधारित गॉडलीवुड स्टूडियों द्वारा निर्मित आध्यात्मिक एनीमेटेड फिल्म द लाइट की भोपाल के निजी सिनेमाघर में प्रथम स्क्रीनिंग का कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। फिल्म आध्यात्मिक शक्ति, नारी उत्थान एवं समाज कल्याण की विशेष अवधारणा पर आधारित है।

भोपाल महापौर मालती राय ने कहा कि फिल्म समाज कल्याण एवं नारी उत्थान के अच्छे उद्देश्य को लेकर बनाई गई है। इस प्रकार की फिल्में जनता को देखनी चाहिए, ताकि वे कुछ आध्यात्मिक संदेश अपने साथ ले जा सकें। फिल्म के भोपाल शहर मे स्क्रीनिंग के उद्घाटन समारोह में भोपाल मेयर मालती राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इसके अतिरिक्त विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह, भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक संजय द्विवेदी, ब्रह्माकुमारीज भोपाल जोन की निदेशिका अवधेश बहन, पार्षद रामबाबू पाटीदार, ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस प्रभारी बीके  डॉ. रीना दीदी, ब्रह्माकुमारीज सुख शांति भवन की निदेशिका बीके नीता दीदी, ब्रह्माकुमारीज कोलार सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके किरण दीदी, बैरागढ़ सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके प्रीति दीदी समेत ब्रह्माकुमारी दीदियां शामिल हुईं।

क्रिएटिव डायरेक्टर ने की आदर्श मॉडल की सराहना

फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुजीत सरकार ने इस फिल्म के प्रीमियम समारोह मे अपना सन्देश देते हुए और कहा था कि मैंने माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय का दौरा किया हैं। मैं यह सब देखकर आश्चर्यचकित रह गया कि संस्थान के सर्वोच्च प्रशासनिक पदों में महिलाएं ही आसीन हैं और उन्होंने हमेशा पुरुषों के साथ साझेदारी में निर्णय लिए हैं। उनका यह सम्मान, समानता एवं विनम्रता आधारित नेतृत्व समूचे विश्व के लिए आदर्श मॉडल हैं।

पिछले साल भी गोवा में हुई थी स्क्रीनिंग

संस्थान की इस फिल्म के लिए गौरव की बात यह है कि पिछले वर्ष नवम्बर महीने में गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जो कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है उसमें इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी तथा दर्शकों से काफी प्रशंसा मिली थी ।

राजयोगी बनने करती है प्रेरित

ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की निदेशिका बीके अवधेश दीदी ने फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सबके लिए अति सौभाग्य का दिन है। फिल्म के माध्यम से दिखाया गया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना कितनी पावरफुल रही, उसको हम सबने शुरू से देखा। वहीं, ब्लेसिंग हाउस प्रभारी बीके डॉ. रीना दीदी ने कहा कि दादा लेखराज के जीवन को द लाइट  फिल्म के जरिए देखने से यह पता चलता हैं की आध्यात्मिकता का मार्ग प्रारंभ में कठिन लग सकता है परंतु उसके उद्देश्यों के सामने कठिनाईयां भी आसानी से पार हो जाती हैं। यह फिल्म दर्शकों को राजयोगी बनने के लिए प्रेरित करेगी ।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow